आज से खरीद सकेंगे 22,990 रु. का वीवो V17 स्मार्टफोन, मिलेगा दुनिया का सबसे छोटा पंच होल सेल्फी कैमरा

पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ वीवो V17 स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसका सिंगल वर्जन ही लॉन्च किया है। इसमें 8 जबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। यह दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ओशियन और ग्लैशियर आइस में उपलब्ध होगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दुनिया का सबसे छोटा पंच होल कैमरा है, जो सिर्फ 2.9 एमएम का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में L-शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस E3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।


जियो दे रही है 12 हजार के बेनिफिट्स...




  1.  



    • फोन का सिर्फ एक ही वर्जन लॉन्च किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

    • इसे अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल ई-स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और ICICI बैंक से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक मान्य है।

    • वीवो वी17 पर जियो अपने ग्राहकों को 12 हजार रुपए तक बेनिफिट्स दे रही है। यह कूपन के रूप में ग्राहकों को दिए जाएंगे।


     




  2.  


    यह है वीवो V17 के बेसिक स्पेसिफिकेशन


     

















































    डिस्प्ले साइज6.44 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल), E3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    रियर कैमरा48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर फोर बुके इफेक्ट)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल (विद प्रो लोडेड सुपर नाइट सेल्फी, एआई एचडीआर, जेंडर डिटेक्शन फीचर)
    कनेक्टिविटी4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगलप्रिंट सेंसर
    बैटरी4500 एमएएच विद डुअल-इंजन चार्जिंग सपोर्ट